उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, खेत में कीटनाशक दवा का करने गई थी छिड़काव - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर के खिरसु बलॉक क्षेत्र में एक 42 वर्षीय महिला की कीटनाशक दवा के संपर्क में आने से मौत हो गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

srinagar
कीटनाशक दवा से महिला की मौत

By

Published : Apr 8, 2020, 7:13 PM IST

श्रीनगर:विधानसभा क्षेत्र के खिरसु ब्लॉक की रहने वाली एक महिला खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गई थी. घर वापस लौटने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सुचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 42 वर्ष है, जो कि खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गई थी. तभी दवा के संपर्क में आने से महिला की मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: मसूरीः लॉकडाउन से टैक्सी मालिकों पर दोहरी मार, सरकार से मांगी रियायत

वहीं, श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details