श्रीनगर: देवप्रयाग शिवमूर्ति के पास आज भीषण हादसा हो गया. यहां एक स्कूटी को पीछे से आ रही दूसरी स्कूटी ने टक्कर मार दी. जिससे आगे वाली स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसके बाद स्कूटी चालक और सवार सड़क पर जा गिरे. तभी स्कूटी के पीछ बैठी महिला ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और टक्कर मारने वाले स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया है.
सड़क दुर्घटना में मरने वाली महिला की पहचान 42 साल की क्रांति देवी, निवासी हिंडोलाखाल के नाम से हुई. जबकि घटना में घायल व्यक्ति क्रांति देवी के पति बचन सिंह थे. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वे घायल को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती करवाया, जहां से हालत नाजुक होने के चलते इन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया.