उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Devprayag Road Accident: शिवमूर्ति के पास ट्रक से कुचल कर महिला की मौत - woman died near Devprayag Shivmurti

देवप्रयाग शिवमूर्ति के पास ट्रक से कुचल कर एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान हिन्डोलाखाल निवाली क्रांति देवी के रूप में हुई है. इस घटना में क्रांति देवी के पति भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

Devprayag Road Accident
शिवमूर्ति के पास ट्रक से कुचल कर महिला की मौत

By

Published : Feb 5, 2023, 7:06 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग शिवमूर्ति के पास आज भीषण हादसा हो गया. यहां एक स्कूटी को पीछे से आ रही दूसरी स्कूटी ने टक्कर मार दी. जिससे आगे वाली स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसके बाद स्कूटी चालक और सवार सड़क पर जा गिरे. तभी स्कूटी के पीछ बैठी महिला ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और टक्कर मारने वाले स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया है.

सड़क दुर्घटना में मरने वाली महिला की पहचान 42 साल की क्रांति देवी, निवासी हिंडोलाखाल के नाम से हुई. जबकि घटना में घायल व्यक्ति क्रांति देवी के पति बचन सिंह थे. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वे घायल को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती करवाया, जहां से हालत नाजुक होने के चलते इन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया.

पढे़ं-Adani Group Controversy: 6 फरवरी को SBI और LIC के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, जानें क्या है वजह

देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया ये घटना शिवमूर्ति के पास घटित हुई. जिसमें महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. उन्होंने बताया घटना में जिस स्कूटी से बचन सिंह की स्कूटी की टक्कर हुई उसके चालक को ब्याली के पास पकड़ लिया गया है. उसे देवप्रयाग थाने लाया जा रहा है, जबकि जिस ट्रक के नीचे दबने से क्रांति देवी की मौत हुई है, उसके चालक को भी हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details