उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी बिल का भुगतान नहीं करने वालों पर सख्ती, 15 मार्च से काट दिए जाएंगे कनेक्शन

पौड़ी डिवीजन में 450 सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान नहीं किया है. साथ ही 21 सरकारी विभागों पर लगभग 30 लाख रुपये का भी भुगतान बकाया है, जिसके लिए सभी सरकारी विभागों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

जल विभाग हुआ सख्त.

By

Published : Mar 12, 2019, 9:50 AM IST

पौड़ी: जल संस्थान विभाग ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान न करने वाले सरकारी विभाग और प्राइवेट उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है. विभाग ने आगामी 15 मार्च के बाद उनके पानी के कनेक्शन काट देने का भी अल्टीमेटम दिया है.
जल संस्थान अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि पौड़ी डिवीजन में लगभग 450 सरकारी और प्राइवेट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है. इस कारण इन विभागों और उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर 15 मार्च तक उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके पानी के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए जाएंगे. इस बिल भुगतान में सरकारी विभागों का भी लगभग 30 लाख रुपये का बकाया है.

जल विभाग हुआ सख्त.

पौड़ी डिवीजन में 450 सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान नहीं किया है. साथ ही 21 सरकारी विभागों पर लगभग 30 लाख रुपये का भी भुगतान बकाया है, जिसके लिए सभी सरकारी विभागों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
जल संस्थान द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इन 21 विभागों में लगभग 30 लाख का बकाया है, जो इस प्रकार हैं.

  • पेयजल निगम-19095
  • नगर पालिका- 63798
  • शिक्षा विभाग- 39149
  • लोक निर्माण विभाग- 98770
  • परिवहन- 6890
  • सिंचाई विभाग- 756531

कुल मिलाकर सभी 21 विभागों पर लगभग 29 लाख 85 हजार 320 रुपये का बिल बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details