पौड़ी:इन दिनों पहाड़ों में गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट आ गया है. पौड़ी के समीप कोठार और मोलखंडी गांवों में पानी की गंभीर समस्या है. इन गांवों के 30 परिवारों को प्राकृतिक स्रोत पर निर्भर रहना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इन गांवों में प्रवासी घर लौटे हैं. इससे लगातार ग्रामीणों की संख्या में इजाफा हुआ है. दोनों गांव के लोग एक ही नलकूप से जरूरतें पूरी कर रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं.
दरअसल, पहाड़ों में गर्मी के सीजन में पेयजल का संकट गहराने लगता है. कोठार गांव के ग्रामीण भास्कर ने बताया कि इस प्राकृतिक स्रोत की मदद से करीब 30 परिवार अपनी प्यास बुझाते हैं. रोजाना लोग अपने घरों से इस प्राकृतिक स्रोत तक पानी लेने पहुंचते हैं. गर्मी के चलते पानी भी कम होता जा रहा है.