श्रीनगर: पौड़ी जिले में मलेथा टिहरी मार्ग पर 28 किलोमीटर के दायरे में मानकों के विपरीत कार्य किये जा रहे हैं. कई स्थानों पर सड़क पर 50-50 मीटर की दूरी पर जहां जरूरत नहीं वहां स्क्रबर बनाये जा रहे हैं. कई स्थानों पर तो मकानों के ऊपर ही स्क्रबरों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है, तो वहीं विभाग इसकी जांच करने की बात कह रहा है.
एनएच और PWD की ओर से मलेथा पौखाल तक प्रत्येक एक किमी पर 6 स्क्रबर बनाया जाना प्रस्तावित है. मलेथा से डांगचोरा के बीच हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है विभाग कार्यों में हीलाहवाली कर रहा है, जहां हार्ड रॉक है, वहां विभाग पुश्ते लगा रहा है. जहां लोगों के मकान हैं उनके ऊपर स्क्रबर लगा दिए जा रहे हैं.