श्रीनगर:ग्राम कांडा लगा रामपुर में स्टोन क्रशर का निर्माण शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने गांव मरोड़ा में जमीन समतलीकरण का काम रुकवा दिया. ग्रामीण निर्माण स्थल पर धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी एक ना सुनी.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्टोन क्रशर के निर्माण से सिंचाई की नहरों को टूटने का खतरा है. पेयजल लाइन भी टूट सकती हैं. ग्रामीणों के गाय चारा की भूमि भी इससे प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस स्थान पर स्टोन क्रशर के निर्माण की अनुमति देकर उनके हितों के साथ कुठाराघात किया गया है. गांव वालों ने चेतावनी दी है कि मरोड़ा में स्टोन क्रशर का निर्माण कार्य किया जाता है तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.