उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर दिखी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की सादगी की झलक, वीडियो वायरल - Cabinet Minister Dhan Singh Rawat

धन सिंह रावत का जमीन पर बैठकर खाना खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग धन सिंह रावत की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

video-of-cabinet-minister-dhan-singh-rawat-eating-food-while-sitting-on-the-ground-goes-viral
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जमीन पर बैठकर खाया खाना

By

Published : Apr 18, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 11:13 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल रहा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जमीन पर बैठकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग धन सिंह रावत की सादगी के फैन हो गये हैं.

ये पहला मौका नहीं है जब धन सिंह रावत ने अपनी सादगी का परिचय दिया हो, इससे पहले भी धन सिंह रावत कई बार वीवीआईपी कल्चर से परहेज करते देखे गये हैं. बीते दिनों पेट दर्द की शिकायत होने के बाद धन सिंह रावत खुद दून अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपना चेकअप करवाया. इस दौरान उनकी पत्नी ने आम महिला की तरह लाइन में लगकर अस्पताल की पर्ची बनाई थी. आमतौर पर नेताओं को ऐसी जगहों पर सहूलियतें मिलती हैं, मगर धन सिंह रावत को खुद स्वास्थ्य मंत्री हैं,स्वास्थ्य मंत्री होने के बाद भी उन्होंने सादगी का जो परिचय दिया वो एक नजीर है.

फिर दिखी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की सादगी की झलक.

पढ़ें-शोभायात्रा पर पथराव करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, आगजनी करने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस

इससे पहले विधानसभा चुनाव जीतने के बाद धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खाना खाया था. तब उन्होंने विधानसभा में मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया था.

पढ़ें-रुड़की: जलालपुर के लोगों बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से हुआ पथराव, अब तक 6 गिरफ्तार

अब धन सिंह रावत की जमीन पर बैठकर खाना खाने का वीडियो ट्रेंड में है. जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग धन सिंह रावत को जमीन से जुड़ा नेता बता रहे हैं. साथ ही वे इसे अपनी संस्कृित से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Last Updated : Apr 18, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details