कोटद्वार:पहाड़ी क्षेत्रों से नियमित कॉलेज आने वाली छात्राएं परिवहन निगम की बस से ही कोटद्वार महाविद्यालय पहुंचती हैं. लेकिन छात्राओं ने परिवहन निगम की बसों के परिचालकों पर दबंगई का आरोप लगाया है. साथ ही छात्राओं का आरोप है कि उन पर फब्तियां कसते हैं. वहीं परिवहन निगम के परिचालकों द्वारा उन्हें कहा जाता है कि तुम फ्री में आते हो, इसलिए बस में नहीं बैठाया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार महाविद्यालय में पढ़ने वाली पहाड़ी क्षेत्रों की छात्राएं रोजाना की तरह कोटद्वार डिपो से चलने वाली कोटद्वार-लैंसडौन बस में सवार हुई. तभी बस के परिचालक ने उन छात्राओं को ये कहकर नीचे उतार दिया कि तुम फ्री में आती- जाती हो और बस में अभी जगह नहीं है. जबकि छात्राओं के पास कोटद्वार डिपो कार्यालय से बना हुआ पास था.