उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोग घायल - Government Base Hospital Kotdwar

पौड़ी जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब दो व्यक्ति कार से दवा लेने कोटद्वार आ रहे थे. कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

police
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी का

By

Published : May 7, 2021, 7:27 PM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन से दो व्यक्ति कार से कोटद्वार दवा लेने आए थे. इसके बाद वह दवा लेकर लैंसडाउन लौट रहे थे. तभी कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस हॉस्पिटल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :डिलीवरी के लिए तड़पती रही गर्भवती, निगेटिव-पॉजिटिव के लिए अस्पतालों ने लगवाए 5 चक्कर

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोगों को घायल अवस्था में बेस अस्पताल में लाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि अशोक अग्रवाल उम्र 63 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि 32 वर्षीय मनु भी उपचार के लिये हायर सेंटर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details