कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. किशोरी की मौसी ने कोटद्वार कोतवाली में छेड़छाड़ के मामले की तहरीर है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिंबलचोड में सैलून की दुकान चलाने वाले युवक और उसके मित्र के खिलाफ किशोरी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में देर शाम को सिंबलचोड क्षेत्र में एक सैलून की दुकान चलाने वाला युवक नगर क्षेत्र की एक किशोरी के घर में पानी लेने के बहाने से घुस गया. युवक और उसके मित्र ने किशोरी से छेड़छाड़ की. किशोरी ने किसी तरह दोनों युवकों के चुंगल से छूटकर अपनी जान बचाई.