उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेवर चमकाने में दिखाई हाथ की कलाकारी, पुलिस ने भेजा जेल - जेवर ठगी

श्रीनगर गढ़वाल में बर्तन और जेवर चमकाने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों का नाम संजय और मनोज शाह है. दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पौड़ी न्यायालय भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:27 PM IST

श्रीनगर गढ़वालः इनदिनों बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरोह सक्रिय है. इसी कड़ी में श्रीनगर में दो शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर भक्तियान क्षेत्र में बर्तन चमकाने के बहाने दो ठगों ने एक महिला की सोने के जेवर पिघलाकर सोना घायब कर दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला की चेन टूटी हुई मिली और वजन भी कम था. इसके बाद आनन-फानन में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

वहीं, शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपियों का नाम संजय और मनोज शाह है. वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. अभी वो ऋषिकेश में रह रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों पहाड़ी क्षेत्रों की भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बनाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details