उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू, CM ने किया ONLINE शुभारंभ

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब शुरू हो गई है. इस लैब में रोजाना 100 से ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग की जाएगी.

dehradun news
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Apr 30, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:22 PM IST

श्रीनगरः वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में भी अब कोरोना वायरस के टेस्ट हो सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिले के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी. साथ ही कहा कि अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी. अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज से श्रीनगर में कोरोना के सैंपल टेस्ट होने शुरू हो गए हैं. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रोजाना 100 से ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग होगी. अभी तक प्रदेश में 5,602 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों की घर वापसी का रास्ता साफ, रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी

स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में लैब खुलने के बाद अब सैंपल टेस्टिंग में तेजी आएगी और इसका फायदा प्रदेश को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में भी टेस्ट शुरू हो गए हैं. इससे अब सैंपल लेकर जांच प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव श्री नितेश झा मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details