श्रीनगरःअपनी बॉडी पर टैटू बनवाना अब आम हो गया है. पहाड़ के युवा भी शौकिया तौर पर अपने शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं, लेकिन सेना भर्ती के दौरान यह टैटू उनके लिए रोड़ा बन जाता है. जिसे हटाने के लिए युवाओं को देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है, लेकिन अब पहाड़ के युवाओं को टैटू हटाना आसान हो गया है.
दरअसल, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (बेस अस्पताल श्रीकोट) के त्वचा रोग विभाग में लेजर थेरेपी के माध्यम से आसानी से टैटू हटाए जा रहे हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग में पिंपल, झाइयां, चेहरों के गड्ढे, सफेद दाग, अर्टिकेरिया समेत अन्य बीमारियों का इलाज करना आसान हो गया है.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने त्वचा रोग विभाग में लेजर थेरेपी के कई उपकरण लगाए हैं. जिससे पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी के मरीजों को त्वचा रोग से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए अब देहरादून की दौड़ नहीं लगानी होगी. इससे पहाड़ के लोगों का समय बचेगा. साथ आर्थिक रूप से परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंःअब बिना चीर-फाड़ किए बिना भी दूर हो सकती है नसों की ब्लॉकेज, जानें क्या है लेजर तकनीक
त्वचा रोग विभाग में तैनात डॉक्टर प्रतिक्षा ने बताया कि उनके विभाग में डायोड लेजर (Laser diode), एनडी याग लेजर (Nd YAG laser), माइक्रोनीडलिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी मशीन (Micro Needling Radio Frequency MNRF Machine) समेत अन्य मशीनें मिली हैं. जिनसे अनेक बीमारियों का उपचार किया जा रहा है.