उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा में स्नान करने गया व्यक्ति टापू पर फंसा, पुलिस ने किया रेस्क्यू - अलकनंदा नदी

श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़े जाने से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया. जाखणी के नीचे अलकनंदा नदी में टापू पर एक व्यक्ति फंस गया. सूचना पर पहुंची कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला.

man stuck
man stuck

By

Published : Apr 15, 2021, 9:05 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों कुंभ को देखते हुए लोग जगह-जगह स्नान करने आए हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़े जाने से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया. जाखणी के नीचे अलकनंदा नदी के टापू पर एक व्यक्ति फंस गया. सूचना पर पहुंची कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला.

रुद्रप्रयाग निवासी स्यामू अलकनंदा नदी में स्नान के लिए श्रीनगर पहुंचा. इस दौरान वो जैसे ही नदी में उतरा उसी समय नदी का प्रवाह और जलस्तर एकाएक बढ़ गया. वो बीच नदी के एक टापू में फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने इसके बारे में एसडीआरएफ को जानकारी दी और खुद राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. वहीं, लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण एसडीआरएफ का इंतजार किये बिना ही पुलिस ने व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू किया.

पढ़ें:कुंभ मेला की अवधि घटी या नहीं, मेला अधिकारी को सूचना नहीं!

कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई बलदेव कड़ियाल ने बताया कि एक व्यक्ति स्नान के लिए लिए नदी तट पर गया था. जहां उसके साथ ये घटना घटित हो गयी. व्यक्ति को उनकी पुलिस टीम द्वारा सकुशल नदी के उस टापू से बाहर निकाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details