श्रीनगर:श्रीनगर की शांत वादियों से आईपीएल की चकाचौंध तक का सफर करने वाली तान्या पुरोहित आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. खासकर बात अगर पहाड़ों की करें तो उसके लिहाज के तान्या की तरक्की इस दिशा में एक मील का पत्थर है. रंगमंच, थिएटर और फिल्मी दुनिया से होते तान्य़ा के आईपीएल तक के सफर से आज हर कोई खुश है. तान्या की इस सफलता को लेकर परिजन, शहर, सोशल मीडिया सभी भाननाओं से पट गये हैं. सभी अपनी-अपनी तरह से तान्या को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
उत्तराखंड की तान्या पुरोहितआईपीएल- 2020 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है. तान्या पुरोहित की अध्यापिका डॉ. रेखा उनियाल ने उनके साथ अपनी यादें ईटीवी भारत के साथ साझा की. तान्या ने अपनी नर्सरी से लेकर आठवीं की स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से पूरी की है.
रेखा उनियाल बताती हैं कि तान्या बचपन से ही बहुत प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं. पढ़ने-लिखने के साथ -साथ स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता,रंगमंच की गतिविधियों में तान्या बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रम में तान्या हिस्सा लेती थी और प्रथम स्थान हासिल करती थी.