उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में असिस्टेंट प्रोफेसरों नियुक्तियों पर सवाल, छात्रों ने कुलपति नौटियाल का पुतला फूंका

उत्तराखंड में एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आ रहे है. वहीं, अब हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की भर्ती से जुड़ा भी एक मुद्दा सामने आया है. यहां भी छात्रों ने आरोप लगाया है कि विवि में हुई असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियों में बड़ा घालमेल किया गया है.

गढ़वाल विवि
गढ़वाल विवि

By

Published : Sep 16, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:45 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में हुई असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियों को लेकर गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपना विरोध जाहिर किया है. छात्रों ने विवि के टीचिंग फैकल्टी में हुई नियुक्तियों में घूस लेकर नियुक्ति देने का आरोप लगाया है. छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए विवि की कुलपति अनपूर्णा नौटियाल का पुतला फूंका. साथ ही छात्रों ने इस पूरे मामले की केंद्र सरकार सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से सीबीआई जांच करने की मांग भी उठाई.

विदित हो कि केंद्रीय गढ़वाल विवि में पिछले दो वर्षों से विभिन्न विषयों में टीचिंग फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है. छात्रों ने इन्हीं नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं. गढ़वाल विवि के छात्र संगठन 'जय हो' के गढ़वाल संयोजक आयुष मियां ने कहा कि हाल ही में हाईकोर्ट ने अंतिम आदेशों तक विवि की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई है, जिसको लेकर विवि बैक फुट पर है और विवि ने भी कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति पर रोक लगा दी है.

छात्रों ने कुलपति नौटियाल का पुतला फूंका.
पढ़ें- हरदा बोले- वाह धामी जी 47 साल में दूसरी बार CM बनने की बधाई, सीएम ने कहा थैंक्यू

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए. इस दौरान विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आंकित रावत ने कहा कि वे पूर्व से ही नियुक्तियों में धांधली होने की बात के रहे थे. कोर्ट ने भी इस मामले को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर मामले में सीबीआई होती है तो इसमें बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details