उत्तराखंड

uttarakhand

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का टोटा, अब छात्र करेंगे आंदोलन

By

Published : Oct 12, 2020, 12:52 PM IST

गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की योजना बनाई है. छात्रों का कहना है कि लोगों को बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

srinagar
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के छात्र देंगे धरना

श्रीनगर: अवस्थाओं को लेकर गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की योजना बनाई है. श्रीनगर जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में संगठन के छात्रों ने जानकारी दी. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं समाप्त होने पर आर्यन छात्र संगठन धरने पर बैठेगा.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का टोटा.

पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने छात्रों के खिलाफ दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इससे पूर्व भी छात्र कुछ दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज गए थे जहां उन्होंने मरीजों को हो रही दिक्कतों को बताने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलने का समय मांगा था. समय न देने पर छात्र प्रधानाचार्य कार्यालय में प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा श्रीकोट चौकी में छात्रों के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी. वहीं, इसे लेकर अब छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की परीक्षा समाप्त होने के बाद आंदोलन का मन बनाया है.

पूर्व छात्र संघ महासचिव राम प्रकाश का कहना है कि लोग दूर- दूर से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आते हैं. लेकिन बेहतर इलाज के बजाय उन्हें रेफर कर दिया जाता है. गरीब व्यक्ति सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर है, लेकिन उन्हें रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अब छात्र आंदोलन के जरिये सरकार से व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग करेंगे. वहीं, पूर्व महासचिव देवकांत का कहना था कि उनकी मांगे जायज हैं और आंदोलन के जरिये मेडिकल कॉलेज प्रसासन को जगाने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details