उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र से मारपीट का मामला: छात्र संघ नेताओं ने कर्मचारी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - पौड़ी न्यूज

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो श्रीनगर गढ़वाल कैंपस का बताया जा रहा है. वीडियो में कैंपस स्थित प्रशासनिक भवन में एक कर्मचारी, एक छात्र मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर छात्रों में नाराजगी है.

छात्र से मारपीट की मामला

By

Published : Nov 4, 2019, 10:37 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर में छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पौड़ी परिसर के छात्र संघ नेताओं ने निदेशक के जरिए कुलपति की ज्ञापन भेजा है. छात्र संघ के पदाधिकारियों ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

छात्र से मारपीट की मामला

छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि श्रीनगर विश्वविद्यालय में सभी छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कर्मचारियों की ओर से हमेशा ही उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्रशासनिक भवन के कर्मचारी मासूम छात्र के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कहा है. मारपीट करने वाले कर्मचारियों को निलंबित नहीं किया गया तो पौड़ी परिसर में उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-तीस हजारी कांड: उत्तराखंड में भी देखने को मिला असर, राजधानी समेत कई जगहों पर वकीलों का कार्य बहिष्कार

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो श्रीनगर गढ़वाल कैंपस का बताया जा रहा है. वीडियो में कैंपस स्थित प्रशासनिक भवन में एक कर्मचारी, एक छात्र के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर छात्रों में नाराजगी है. उनका कहना है कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा, ताकि भविष्य में छात्रों के साथ कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details