पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर में छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पौड़ी परिसर के छात्र संघ नेताओं ने निदेशक के जरिए कुलपति की ज्ञापन भेजा है. छात्र संघ के पदाधिकारियों ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि श्रीनगर विश्वविद्यालय में सभी छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कर्मचारियों की ओर से हमेशा ही उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्रशासनिक भवन के कर्मचारी मासूम छात्र के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कहा है. मारपीट करने वाले कर्मचारियों को निलंबित नहीं किया गया तो पौड़ी परिसर में उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.