उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिला तो चौकी पहुंचे मजदूर, पुलिस ने भी भगाया - मजदूरों को नहीं मिला वेतन

कोटद्वार की जसोधरपुर स्टील फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

kotdwar news
मजदूर

By

Published : Apr 8, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 2:48 PM IST

कोटद्वारः लॉकडॉउन के चलते जसोधरपुर स्टील फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों और मजदूरों के आगे रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से वेतन और मजदूरी नहीं दी गई है. श्रमिक कई बार अपनी मजदूरी के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इनकी नहीं सुनी. आखिर में सभी मजदूर कलालघाटी चौकी पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. अफसोस चौकी में मौजूद कर्मचारियों ने लॉकडॉउन का हवाला देकर सभी श्रमिकों को चौकी से भगा दिया. ऐसे में इन मजदूरों के आगे भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

श्रमिकों को फैक्ट्री मालिक ने नहीं दिया वेतन.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से दैनिक वेतन भोगियों और मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन फैक्ट्री प्रंबधन इन मजदूरों की सुध नहीं ले रहा है. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर कन्हैया ने बताया कि वो लोग बिहार से आए हैं. कोटद्वार स्टील में लंबे समय से काम कर रहे हैं. बीते 2 महीने से फैक्ट्री मालिक ने उनका पैसा नहीं दिया है. ऐसे में उनके सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं. श्रमिक कन्हैया ने कहा कि जब फैक्ट्री मालिक से पैसे मांगे तो उन्होंने ठेकेदार और मुंशी से लेने को कहा. लेकिन किसी ने भी एक पैसा भी नहीं दिया.

वहीं, एक अन्य बिहार निवासी मजदूर ने कहा कि उन्हें वेतन का एक रुपया भी नहीं मिला है. ऐसे में घर पर भी क्या भेजें? घर पर भी राशन खत्म हो चुका है. उनके परिवार को कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जब फैक्ट्री चल रही थी तो उनसे काम करवाया गया. अब फैक्ट्री बंद हो गई तो उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. वो सभी पुलिस के पास गुहार लगाने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने सभी को भगा दिया.

Last Updated : Apr 8, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details