उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: मरीज को मिलेगी राहत, बेस अस्पताल ने ओपीडी के लिए जारी किए नंबर - mobile numbers for OPD patients

श्रीनगर राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय ने ओपीडी मरीजों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. अब मरीज घर बैठे ही मोबाइल के जरिए डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं.

श्रीनगर
बेस अस्पताल ने ओपीडी के लिए जारी किए नंबर

By

Published : Sep 13, 2020, 9:45 AM IST

श्रीनगर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय बेस चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन रोस्टर के आधार पर किया जा रहा है. जिसकी वजह से सप्ताह में प्रत्येक विभाग की ओपीडी दो दिन ही संचालित की जा रही है. वहीं, मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी विभाग अनुसार नंबर जारी किए गए हैं. जिससे मरीज अपनी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी संबंधित डॉक्टरों को कॉल करके ले सकते हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

श्रीनगर में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते बेस अस्पताल में भीड़भाड़ ना हो इसके लिए 31 अगस्त से ओपीडी संचालन को रोस्टर के आधार पर संचालित किया जा रहा है. इसके अनुसार हफ्ते में दो दिन प्रत्येक विभाग की ओपीडी संचालित की जा रही है. इसके साथ साथ जिस दिन जिस विभाग की ओपीडी बंद रहेगी. उसके लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. मोबाइल ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रखा गया है.

संबंधित विभाग के जारी किए गए नंबर

ओपीडी विभाग मोबाइल नंबर
सर्जरी 7895409856
मेडिसिन 7895443656
ईएनटी 8755774547
हड्डी रोग 6396692179
स्त्री रोग 9548787179
बाल रोग 8979665584
नेत्र रोग 7668379769
चर्म रोग 7579418057
मनोरोग 7668375485
वॉर रूम कोविड 013446244706
इमरजेंसी 01346244707

ABOUT THE AUTHOR

...view details