श्रीनगर: मरीज को मिलेगी राहत, बेस अस्पताल ने ओपीडी के लिए जारी किए नंबर - mobile numbers for OPD patients
श्रीनगर राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय ने ओपीडी मरीजों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. अब मरीज घर बैठे ही मोबाइल के जरिए डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं.
बेस अस्पताल ने ओपीडी के लिए जारी किए नंबर
By
Published : Sep 13, 2020, 9:45 AM IST
श्रीनगर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय बेस चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन रोस्टर के आधार पर किया जा रहा है. जिसकी वजह से सप्ताह में प्रत्येक विभाग की ओपीडी दो दिन ही संचालित की जा रही है. वहीं, मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी विभाग अनुसार नंबर जारी किए गए हैं. जिससे मरीज अपनी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी संबंधित डॉक्टरों को कॉल करके ले सकते हैं.
श्रीनगर में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते बेस अस्पताल में भीड़भाड़ ना हो इसके लिए 31 अगस्त से ओपीडी संचालन को रोस्टर के आधार पर संचालित किया जा रहा है. इसके अनुसार हफ्ते में दो दिन प्रत्येक विभाग की ओपीडी संचालित की जा रही है. इसके साथ साथ जिस दिन जिस विभाग की ओपीडी बंद रहेगी. उसके लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. मोबाइल ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रखा गया है.