श्रीनगरः बेस अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टरों ने ओकुलोप्लास्टिक प्रक्रिया से बुजुर्ग की आंख में बनी गांठ सफल ऑपरेशन किया है. आंख में गांठ बनने से बुजुर्ग तीन सालों से परेशान थे. परिजनों ने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन आंख की गांठ ठीक नहीं हुई. अब श्रीनगर के डॉक्टरों ने बुजुर्ग के आंख में बनी गांठ को सफलतापूर्वक निकाल दिया है. वहीं, बुजुर्ग और उनके परिजनों ने नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों का आभार जताया है.
श्रीनगर बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology Department) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अच्युत पांडेय ने बताया कि सुरेश नंद (उम्र 75 वर्ष) गुप्तकाशी के देवीधार गांव से इलाज के लिए पहुंचे थे. जिसकी जांच में पता चला कि दोनों आंखों में मांस के गांठ बन चुकी है. जिसे ओरबिटल फैट प्रोलेप्स बीमारी (Orbital Fat Prolapse Disease) हो गई थी.
उन्होंने बताया कि ऑकुलोप्लास्टिक सर्जरी (Oculoplastic Surgery) कर मरीज के दोनों आंखों से गांठ निकाली (Lump Removed from Eyes) गई. जिसके बाद गांठ जांच के लिए पैथालाॅजी लैब भेजा गया, जिसमें पाया गया कि ओरबिटल फैट प्रोलेप्स बीमारी के कारण बुजुर्ग के आंखों में सूजन और पानी आता था.