पौड़ीः पौड़ी का रांसी स्टेडियम जिसे लंबे समय से हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन मानकों के अनुरूप न होने के कारण अभी तक इसे साई को नहीं सौंपा गया है. पौड़ी का रांसी स्टेडियम एशिया का दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा स्टेडियम है.
साई जल्द अपने अधीन लेगा रांसी स्टेडियम. हालांकि साल 2017 में साई की टीम ने यहां आकर मैदान का निरीक्षण किया था. खेल विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं जल्द ही रांसी स्टेडियम को साई को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः जोशियाड़ा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार
पौड़ी शहर से लगभग 3 किलोमीटर और समुद्र तल से 1,817 मीटर ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम को साल 2012 में उत्तराखंड खेल विभाग ने स्टेडियम के विस्तार और इसे हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था.
इसके बाद सरकार ने स्टेडियम के विस्तारीकरण के लिए 4.2 करोड़ रुपए स्वीकृत किये और वर्ष 2013 में ही उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड कार्यदायी संस्था ने विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया था.
वर्तमान में स्टेडियम में 10 प्रतिशत कार्य और बाकी रह गया है. वहीं इन दिनों दिल्ली और हरियाणा से छात्रों की टीम यहां प्रशिक्षण के लिए पहुंची हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षक विपिन ने बताया कि रांसी मैदान खिलाड़ियों के लिए बेहतर मैदान है सरकार को जल्द इसे हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर के रूप में शुरू करना चाहिए ताकि जरूरतमंद खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण मिल सके.
दूसरी ओर उपनिदेशक खेल निदेशक एसके सार्की ने बताया कि सरकार के प्रयासों से जल्द रांसी स्टेडियम को साई को हैंड ओवर कर दिया जाएगा जिसके बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण लेने के लिए अन्य राज्यों की ओर नहीं जाना होगा.
खेल विभाग और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा रांसी को एक आधुनिक स्टेडियम के रूप में तैयार करने के बाद यहां पर खिलाड़ी सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं लेंगे बल्कि यहां पर 40 खिलाड़ियों के लिए रहने के लिए आवासीय व्यवस्था की जायेगी.