श्रीनगर:पूरा देश इस समय कोरोना वायरस ( कोविड-19) से जंग लड़ रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है. ऐसे में श्रीनगर के ब्राह्मण मोहल्ले के रहने वाले समाजसेवी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्थानीय लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन वितरित कर रहे हैं.
ब्राह्मण मोहल्ले में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन भंडारी, नगरपालिका के पूर्व सभासद जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट और नागेश्वर मंदिर के महंत गरीब जनता की सेवा में लगे हैं. इन समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राशन बांटा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए.