कोटद्वार:शहर में अपराध की रोकथाम और नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवकों के पास से दो तमंचे, 44 कारतूस और चार चाकू बरामद किये गये हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कोटद्वार कोतवाली के सामने सनेह चौकी बैरियर पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कोटद्वार से सनेह की ओर एक जिप्सी तेज गति से आती दिखाई दी. पुलिस को चेकिंग करते देख युवक जिप्सी को घुमाने लगे, पुलिस ने जिप्सी को रोककर चालक से वाहन को मोड़ने का कारण पूछा, तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. शक होने पर पुलिस ने वाहन में बैठे सभी लोगों की तलाशी ली.