उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: तीन दिवसीय प्रसिद्ध सिद्धबली महोत्सव का शुभारंभ - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी

कोटद्वार में शुक्रवार को विधि-विधान के साथ श्री सिद्धबली अनुष्ठान का शुभारंभ (Siddhbali festival started in kotdwar) किया गया. इस मौके पर कोटद्वार में पवित्र खोह नदी की परिक्रमा की गई.

Siddhbali festival started
सिद्धबली महोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Dec 3, 2021, 1:12 PM IST

कोटद्वार:हर साल की तरह इस साल भी चार दिसंबर यानी आज से मंत्रोच्चार के साथ कोटद्वार में श्री सिद्धबली महोत्सव का अनुष्ठान के साथ शुभारंभ (Siddhbali festival started in kotdwar) हो गया है. शुक्रवार सुबह चार बजे से पुजारियों ने सिद्धबली बाबा की पूजा-अर्चना का कार्य शुरू कर दिया.

बता दें कि, कोटद्वार में खोह नदी के तट पर तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ पूरे विधि-विधान के साथ किया गया. प्रथम दिन आज शुक्रवार को सुबह सिद्धबली बाबा की धार्मिक प्रथम यात्रा कोटद्वार की पवित्र खोह नदी की परिक्रमा, गंगा पूजन और कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ.

खोह नदी के तट पर मंदिर के महंत दिलीप रावत और धार्मिक श्रद्धालुओं ने वेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत वेद मंत्रोच्चारण और मां गंगा की आरती के साथ श्री सिद्धबली बाबा के मेले के प्रथम दिन का शुभारंभ किया. श्री सिद्धबली बाबा की पवित्र मूर्ति और पिंडी महास्नान कन्याओं द्वारा लाए गए कलश के जल से किया गया.

पढ़ें:बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चमोली में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

महोत्सव के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धबली महोत्सव के प्रथम दिन धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया. सभी धार्मिक अनुष्ठान वेद आचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट, आचार्य बृजेश चतुर्वेदी, आचार्य आशीष कोटनाला आदि जनों के द्वारा विधिवत संपन्न किया जा रहा है. इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी, मंदिर के महंत दिलीप सिंह रावत, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, कोटद्वार नगर निगम की प्रथम मेयर हेमलता नेगी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details