श्रीनगरः कोरोना की दूसरी लहर के बीच भले ही हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा हो, लेकिन प्रदेश के बाकी कई मंदिरों से भक्तों ने दूरी बना ली है. श्रीनगर स्थित मां धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई है.
गौर हो कि नवरात्रों के मौके पर भी धारी देवी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए कम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की कम संख्या के कारण स्थानीय व्यापारियों पर खासा प्रभाव पड़ रहा है.