उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 21 घायल - उत्तराखंड न्यूज

पौड़ी के सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग कबरा गांव के पास जीएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बस हादसे में तीन की मौत.

By

Published : Jul 9, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 8:02 PM IST

कोटद्वार: बीरोंखाल से कोटद्वार जा रही बस रीठाखाल के पास हादसे का शिकर हो गई. 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण हादसे में एक किशोरी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त बस में कुल 24 लोग सवार थे. वहीं, 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस हादसे में तीन की मौत.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव शुरू कर दिया. सभी घायलों और मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सतपुली भेजा गया है.

पढ़ें:मुफ्ती रईस के खिलाफ FIR, मॉब लिंचिंग को लेकर दिया था भड़काऊ भाषण

कोटद्वार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली और हंस कल्‍चरल सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 8 को उपचार के लिए कोटद्वार लाया गया. एसडीएम ने बताया कि एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

इस हादसे में बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से जानकारी के अनुसार बस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के मामले में पहले भी सीज किया जा चुका है.

घायलों की सूची

  • पंचम सिंह, 29 वर्ष
  • कुलदीप सिंह गुसाईं, 50 वर्ष
  • रंजीत सिंह, 9 वर्ष
  • सरवन सिंह, वर्ष
  • रिहान, 18 वर्ष
  • रामेश्वर प्रसाद, 22 वर्ष
  • साबर सिंह, 34 वर्ष
  • मुकेश लखेरा, 34 वर्ष (वाहन मालिक), दुगड्डा
  • दिलबर सिंह, 15 वर्ष
  • भगत सिंह, 57 वर्ष, बीरोंखाल
  • अनु, 27, देहरादून
  • सतीश सिंह, 20 वर्ष
  • ज्योति राय पत्नी परविंदर राय, सिम्बलचौड
  • ओमप्रकाश पुत्र मुरारी, 26 वर्ष, पोखरा
  • आशीष पुत्र कुमार सिंह, 28 वर्ष, रिठाखाल
  • सादर देवी
  • हेम पाल सिंह
  • उमरा देवी
  • आशा देवी आरती
Last Updated : Jul 9, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details