पौड़ी: तीन साल और 9 महीने से नदारद चल रहे टिहरी प्रतापनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा के सहायक अध्यापक गणित धनवेश कुमार राठी (teacher dhanvesh kumar) की सेवा समाप्त(maths teacher service terminated) कर दी गई है. एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने यह आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया विभाग ने शिक्षक को 11 बार सूचित किया, मगर उनका कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है.
विभाग के मुताबिक हरिद्वार के नारसनकलां निवासी धनवेश कुमार राठी पुत्र ब्रजपाल सिंह राठी टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के राउमावि ओनालगांव भदूरा में एलटी शिक्षक के तौर पत तैनात था. धनवेश कुमार राठी पिछले 1 फरवरी 2019 से लगातार विद्यालय से नदारद चल रहे हैं. इस संबंध में विद्यालय की ओर मई 2019 के माह में तीन पर पत्र के माध्यम से एलटी शिक्षक को सूचित किया गया, लेकिन शिक्षक ने कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया. जिस पर विद्यालय की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय टिहरी को संबंधित प्रकरण की जानकारी दी गई.
पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्याकांड बना तबादले का कारण, 20 महीने में डीएम जोगदंडे का ट्रांसफर