उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 साल से नदारद चल रहे गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त, आदेश जारी - Mahavir Singh Bisht

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा के गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त(maths teacher service terminated) कर दी गई है. शिक्षक 2019 से ही नदारद चल रहा था. कई बार शिक्षक धनवेश कुमार राठी (teacher dhanvesh kumar) से पत्राचार किया गया, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद आज उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया.

Etv Bharat
3 साल से नदारद चल रहे गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त

By

Published : Oct 31, 2022, 7:37 PM IST

पौड़ी: तीन साल और 9 महीने से नदारद चल रहे टिहरी प्रतापनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा के सहायक अध्यापक गणित धनवेश कुमार राठी (teacher dhanvesh kumar) की सेवा समाप्त(maths teacher service terminated) कर दी गई है. एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने यह आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया विभाग ने शिक्षक को 11 बार सूचित किया, मगर उनका कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है.

विभाग के मुताबिक हरिद्वार के नारसनकलां निवासी धनवेश कुमार राठी पुत्र ब्रजपाल सिंह राठी टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के राउमावि ओनालगांव भदूरा में एलटी शिक्षक के तौर पत तैनात था. धनवेश कुमार राठी पिछले 1 फरवरी 2019 से लगातार विद्यालय से नदारद चल रहे हैं. इस संबंध में विद्यालय की ओर मई 2019 के माह में तीन पर पत्र के माध्यम से एलटी शिक्षक को सूचित किया गया, लेकिन शिक्षक ने कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया. जिस पर विद्यालय की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय टिहरी को संबंधित प्रकरण की जानकारी दी गई.

पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्याकांड बना तबादले का कारण, 20 महीने में डीएम जोगदंडे का ट्रांसफर

सीईओ टिहरी ने भी एलटी शिक्षक धनवेश कुमार राठी को 12 जून 2020 पत्र के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किये, मगर एलटी शिक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया.इसके बाद मामला अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षक गढ़वाल मंडल पौड़ी पहुंचा. जहां एडी माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से 25 अगस्त 2020 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. 30 मार्च 2022 को पक्ष रखने तथा 25 अप्रैल 2022 को मामले में सुनवाई हेतु संबंधित एलटी शिक्षक को उपस्थित होने के आदेश दिये गये, लेकिन लगातार उच्चाधिकारियों के आदेशों का भी कोई जवाब नहीं दिया गया.

पढे़ं-उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए

नियमावली के अनुसार सेवा के प्रति इच्छुक नहीं होने के चलते एडी माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने एलटी शिक्षक धनवेश कुमार राठी से सेवा समाप्ती के आदेश जारी कर दिये हैं. विभागीय उच्चाधिकारियों की ओर से एलटी शिक्षक को 11 बार पत्र के माध्यम से उपस्थित होने का अवसर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details