श्रीनगर:कीर्तिनगर कोतवाली में पुलिस कर्मियों को कोतवाली परिसर में एसडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए. इस दौरान कार्यक्रम में दुर्घटना या आपदा में रेस्क्यू अभियान की बारीकियों की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान चौकी चौरास, डांगचोरा से पुलिसकर्मी कोतवाली में मौजूद रहे.
श्रीनगर: पुलिस कर्मियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर
श्रीनगर के कीर्तिनगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों को आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे प्राकृतिक आपदा आने पर लोगों की जान बचाई जा सकें.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को धरातल पर उतराने की तैयारी शुरू
दरअसल, प्रदेश पर्वतीय भू-भाग से घिरा हुआ होने के कारण बाढ़, भूस्खलन,भूकंप आने की संभावना बनी रहती है. हर साल प्रदेश में आपदा से कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है. वहीं आपदा के मुश्किल दौर में एसडीआरएफ देवदूत बनकर लोगों की जान बचाती है. इन दिनों कोतवाली कीर्तिनगर में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, वहीं कार्यक्रम में कर्मचारी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेस्क्यू की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा बचाव की बारीकियां सिखाई जा रही हैं.