पौड़ी:जिला मुख्यालय पौड़ी के एलपीजी गोदाम में अग्निसुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. कई एलपीजी गोदामों में आग बुझाने वाले उपकरण नहीं हैं और जहां हैं वो काम नहीं कर रहे हैं. दरअसल, बीती शाम पौड़ी के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने एलपीजी के दो गोदामों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें ये बात सामने आई है. अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी की सौंप दी है.
अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि गोदाम में पब्लिक लाइबिलिटी यानी गोदाम में किसी हादसे की स्थिति में किया जाने वाला बीमा भी नहीं किया गया है, जिस पर एसडीएम ने गोदाम संचालकों को जमकर फटकार लगाई. उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दी है. साथ ही निगम के उच्चाधिकारियों को भी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है. उन्होंने गैस गोदाम को शहर के बाहर स्थापित करने को कहा है.