उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा एक्शन

पौड़ी में युवती से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट मामले का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले में डीएम को निर्देश दिए हैं.

satpal maharaj
satpal maharaj

By

Published : Oct 23, 2020, 9:35 PM IST

देहरादूनःपहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में महिलाएं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी. इस पर स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को तत्काल एक्शन लेने और आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

पौड़ी जैसे शांत जिले में इस घटना की गंभीरता को समझते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को पूरे प्रकरण की जांच स्थानीय राजस्व पुलिस के बजाय रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं. मामले में डीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी है.

पढ़ेंः हरक के चुनाव न लड़ने के ऐलान से भाजपा में 'भूकंप', हृदयेश बोलीं- कष्ट करुंगी दूर
बता दें कि बीते बुधवार को चौबट्टाखाल के समीप एक दलित छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. जानकारी के अनुसार, छात्रा चौबट्टाखाल राजकीय महाविद्यालय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आई थी. छात्रा के पिता ने बताया कि महाविद्यालय चौबट्टाखाल से लौटते हुए लटबो गांव के समीप बने बस स्टेंड पर एक अज्ञात युवक उसकी बेटी को जबरन खींच कर सड़क से नीचे झाड़ियों की ओर ले गया. यहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोप है दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपी ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार किया. जिसमें छात्रा बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसे उपचार के लिए कोटद्वार ले जाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details