कोटद्वार:कलालघाटी निवासी रुपेन्द्र नेगी (Rupendra Negi) को यूथ कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मौके पर रुपेन्द्र नेगी नेगी ने कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के विचारों व भावनाओं के साथ काम करेंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया है.
रुपेन्द्र नेगी को युवा भारतीय कांग्रेस के महासचिव बनाऐ जाने पर कोटद्वार कांग्रेस कार्यालय व उनके गृह क्षेत्र में जश्न का माहौल है. बता दें, रुपेन्द्र नेगी कांग्रेस के विभिन्न संगठनात्मक पदों कार्य कर रहे थे. ऐसे में उनकी कार्य कुशलता को देखते हुऐ महासचिव पद जिम्मेदारी सौंपी गई है.