उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः मुकदमे के खिलाफ आमरण अनशन पर RTI कार्यकर्ता दीपक, महिला कर्मी ने लगाया है बदसलूकी का आरोप - RTI कार्यकर्ता दीपक

अल्मोड़ा के आरटीआई एक्टिविस्ट दीपक करगेती देहरादून के गांधी पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उन पर महिला कर्मचारी ने बदसलूकी का आरोप लगाया है.

deepak kargeti
दीपक करगेती

By

Published : Sep 2, 2022, 2:45 PM IST

देहरादूनःअल्मोड़ा, रानीखेत के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता दीपक करगेती (RTI activist Deepak Kargeti) ने खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में दीपक करगेती ने गांधी पार्क के बाहर अपना आमरण अनशन (Deepak Kargeti fast unto death at Gandhi Park) शुरू कर दिया है. आमरण अनशन कर रहे दीपक को उत्तराखंड आंदोलनकारी महिलाओं ने भी अपना समर्थन दिया है.

आमरण अनशन को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता दीपक ने आरोप लगाया कि उद्यान विभाग की ओर से अपीलीय अधिकारी से उन्हें सूचना लेने के लिए उपस्थित होने का पत्र भेजा था. बुधवार को उन्होंने उद्यान निदेशालय में जाकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया है कि सही सूचना ना दिए जाने और भ्रष्टाचार का खुलासा होने के डर से उन्हें झूठे मुकदमा में फंसाया गया है.

उन्होंने आरोप लगाए कि उनके द्वारा उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉक्टर हरविंदर सिंह बवेजा (Harvinder Singh Baweja) के खिलाफ साक्ष्यों के साथ शपथ पत्र जमा किए गए हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई जांच टीम गठित नहीं की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवलों में हुई अनियमितताओं को लेकर उनके द्वारा सूचना मांगी गई थी. इसके फलस्वरूप उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ेंः दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई

महिला कर्मचारी ने दर्ज कराई है एफआईआरःमामले के तहत, बुधवार को दीपक करगेती सूचना की प्राप्ति के लिए खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के ऑफिस में पहुंचे. ऑफिस की महिला कर्मचारी का आरोप है कि दीपक ने शराब पीकर ऑफिस में उसके साथ बदसलूकी की. इसके बाद महिला ने गढ़ी कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद महिला ने मंत्री गणेश जोशी से भी मामले की शिकायत की. वहीं, दीपक का कहना है कि निदेशक डॉक्टर हरविंदर सिंह बवेजा के कहने पर महिला कर्मी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे राजपालः पौड़ी जिला मुख्यालय के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल सिंह बिष्ट (Rajpal Singh Bisht) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करेंगे. राजपाल अकेले कार्यकर्ता हैं जो भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चौबट्टाखाल विधानसभा सीट के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल बिष्ट कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तत्वधान में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक संचालित की जाएगी. करीब 3570 किलोमीटर की यात्रा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details