उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत, एक की मौत, 12 लोग घायल - Kotdwar Road Accident

कोटद्वार में तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं.

घायलों का हॉस्पिटल में किया गया भर्ती.

By

Published : Nov 22, 2019, 3:27 PM IST

कोटद्वार: नजीबाबाद कोटद्वार के बीच सुखरो पुल के समीप बीती देर रात तीन गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि डम्पर, बोलेरो और मैक्स की आपसी भिड़ंत में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि हादसे में मैक्स चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां एक गंभीर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते बेस चिकित्सालय के सीएमएस बीके शुक्ल.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग कोटद्वार से एक शादी समारोह से वापस अपने घर बिजनौर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. वहीं बेस चिकित्सालय के सीएमएस बीके शुक्ल का कहना है कि बीते देर रात को कोटद्वार नजीबाबाद के बीच एक डम्पर, मैक्सी और बोलेरो वाहन का एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, वहीं हादसे में एक की मौत हो गई थी. हॉस्पिटल में भर्ती एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details