श्रीनगरः ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगा. इस दौरान रात के 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस समयावधि में लोक निर्माण विभाग तोता घाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम करेगा. जबकि, यातायात को नरेंद्रनगर-टिहरी-मलेथा से डाइवर्ट किया जाएगा.
ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे रात के वक्त रहेगा बंद, डायवर्ट होगा रूट
जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को 22 से 31 मार्च तक रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक का क्लोजर दे दिया है. जिससे तोता घाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा सके.
दरअसल, इन दिनों ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन ये चौड़ीकरण काम तोता घाटी लोक निर्माण विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. तोता घाटी ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे का सबसे कठिन पैच है. तोता घाटी में सड़क किनारे मजबूत चट्टान होने के कारण लोनिवि को विस्फोटकों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जिसे लेकर विभाग ने जिला प्रशासन से रात्रि के समय सड़क के लिए क्लोजर मांगा था, जिसकी मंजूरी मिल गई है.
लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने 22 से 31 मार्च तक 10 बजे रात्रि से सुबह 4 बजे तक का क्लोजर दिया है. इस दौरान मार्ग को यातायात के लिए डाइवर्ट किया जाएगा. साथ ही कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो क्लोजर को चारधाम यात्रा के मद्देनजर सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. जिससे चारधाम यात्रा काल में यात्रियों को कोई दिक्कत न हो.