उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: 6180 कैमरे रखेंगे पैनी नजर, मुरादाबाद में बन रहा मेन टनल कंट्रोल रूम - Moradabad Main Tunnel Control Room

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर 6180 कैमरों से नजर रखी जाएगी. ये नजर मुरादाबाद मेन टनल कंट्रोल रूम से रखी जाएगी. मुरादाबाद मेन टनल कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य शुरू कर हो गया है. साल 2023 तक ये टनल कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा.

Rishikesh Karnprayag Railway Line
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यव्स्था

By

Published : Sep 22, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:32 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag Railway Line) का काम तेजी से किया जा रहा है. रेलवे लाइन की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) योजना तैयार कर रहा है. रेलवे लाइन की निर्माणाधीन 17 टनलों को मेन टनल कंट्रोल सेंटर से जोड़ने की कार्य योजना आजकल प्रगति पर है.

मेन टनल सेंटर मुरादाबाद में बनाया जाना है. वहीं से 117 किलोमीटर लंबी टनलों पर नजर रखी जाएगी, जिसके लिए 6180 कैमरों की मदद ली जाएगी. सेंटर और ऑपरेट सिस्टम मुरादाबाद (Moradabad Main Tunnel Control Room) में होगा. फिलहाल सेंटर का कार्य शुरू कर दिया गया है. जनवरी 2023 को इसका काम पूरा कर रेलवे विकास निगम रेलवे को हैंडओवर कर देगा.

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यव्स्था

रेलवे विकास निगम के सिग्नल एंड टेलीफोन कम्युनिकेशन के प्रबंधक संजय कुमार पांडेय ने बताया, सबसे लंबी 10 किलोमीटर लंबी टनल में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. इसके साथ-साथ मेन टनल सहित स्केप टनल जिनकी कुल लंबाई 206 किलोमीटर है उनमें लगभग 6180 कैमरे लगेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से टनलों में डीओ सिस्टम, एसओएस सिस्टम, मेंटिनेंस टेलीफोन, जेट फैन और फायर एक्सटिंग्विशर लगाए जाने हैं, जिनका सारा कंट्रोल मुरादाबाद मेन टनल कंट्रोल रूम में होगा.
पढे़ं-PM MODI ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण, CM धामी ने उत्तराखंड आने का दिया न्यौता

रेलवे विकास निगम के डीजीएम पीपी बडोगा ने बताया, मेन टनल कंट्रोल रूम का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस कंट्रोल रूम को पांच मंजिला बनाया जा रहा है. इसी कंट्रोल सेंटर से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की पल-पल की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया 31 जनवरी 2023 तक इस कंट्रोल रूम को बनाकर रेलवे को दे दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details