पौड़ी: जिला अस्पताल में लंबे समय से चल रही डॉक्टरों की कमी के कारण जहां लोग उपचार के लिए भटकने को मजबूर हैं, वहीं इन दिनों अस्पताल में जरूरी दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं. अस्पताल की ये लापरवाही तब सामने आई जब स्थानीय व्यक्ति को एक बंदर ने काट लिया. घायल व्यक्ति को जब उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो एंटी रेबीज का इंजेक्शन न मिलने के कारण मरीज इलाज के लिए भटकता रहा. बाद में एंटी रेबीज का इंजेक्शन श्रीनगर से मंगवाना पड़ा.
पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, लेकिन अस्पताल में जरूरत की दवाइयां और इंजेक्शन मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. वहीं पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्रों से यहां उपचार करवाने पहुंचे लोग जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इधर उधर भटकने को मजबूर हैं.