श्रीनगरः नगर में जलसंकट के समाधान की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है. यहां पेयजल निगम की ओर से पाइप बिछाने का काम पूर्ण हो गया है. एएचीपीसीएल (अलकनंदा हाइड्रो पावर कंपनी लि.) ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की डीएसबी (डी सिल्ट बेसिन) पर छेद करना शुरू कर दिया है. इस काम में चार-पांच दिन लग सकते हैं. इसके बाद स्रोत पाइप से जुड़ जाएगा और कुछ समय बाद श्रीनगर को शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरु हो जाएगी.
बहुप्रतीक्षित एएचपीसीएल वित्त पोषित वैकल्पिक स्रोत पेयजल योजना अंतिम चरणों में है. वर्तमान में कार्यदायी संस्था पेयजल निगम देवप्रयाग डिवीजन सुपाणा पुल और डीएसबी के निकट तक पाइप बिछा चुका है. एएचपीसीएल ने जल विद्युत परियोजना की डीएसबी की बाहरी दीवार से जल स्रोत के लिए ड्रिल करना शुरू किया. कई फीट चौड़ी दीवार को काटने में चार-पांच दिन लगने की संभावना है. छेद होने पर डीएसबी का पानी पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएगा.