उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार के रजत असवाल यूक्रेन से पहुंचे भारत, बोलेः भूखे 72 घंटे में तय किया 15KM का पैदल सफर - Rescue of Indians from Ukraine

यूक्रेन में जंग के बीच फंसे कोटद्वार के रजत असवाल सकुशल भारत पहुंचे चुके हैं. रजत ने यूक्रेन के हालातों को बयां करते हुए कहा कि यूक्रेन में हमने तीन दिन तक 15 किमी का सफर बिना कुछ खाए-पीये पैदल तय किया.

Rajat Aswal
रजत असवाल

By

Published : Mar 4, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 4:52 PM IST

कोटद्वारः यूक्रेन-रूस जंग के बाद यूक्रेन से भारतीयों का रेस्क्यू जारी है. लगातार भारतीय एयरफोर्स यूक्रेन से भारतीयों को सकुशल वतन वापसी करा रही है. इसी के तहत कोटद्वार के रजत असवाल भी सकुशल भारत पहुंच चुके हैं. कोटद्वार पहुंचकर रजत असवाल ने वहां के हालातों को बयां किया है. रजत ने बताया कि वह युवानो से रोमानिया बॉर्डर तक 15 किमी का सफर तीन दिन में बिना कुछ खाए-पीये पैदल तय किया.

रजत असवाल शेफ फ्रेक बीच मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि युवानो शहर में अभी तक बम धमाके कम हुए हैं लेकिन शहर में वाहन न होने के चलते रोमानिया बॉर्डर तक पैदल ही जाना पड़ा था. वहीं रोमानिया बॉर्डर पर ठंड व भीड़ काफी थी. ट्रेन में भी दो भारतीयों से ज्यादा को बैठने नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण भीड़ उग्र हो रही है. रजत ने बताया कि अभी भी करीब 40 प्रतिशत भारतीय बॉर्डर में फंसे हैं.

कोटद्वार के रजत असवाल यूक्रेन से पहुंचे भारत

ये भी पढ़ेंः अपने डॉगी के साथ यूक्रेन से भारत पहुंचे देहरादून के ऋषभ कौशिक, अकेले आने से किया था मना

बता दें कि रजत गुरुवार रात ही रोमानिया बॉर्डर से मुंबई पहुंचे. रजत के पिता सुरेश असवाल का कहना है कि रजत के सकुशल घर आने पर खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत ही यूक्रेन में फंसे बच्चों की भारत सकुशल वापसी हो रही है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details