श्रीनगर: प्रदेश की महत्वपूर्ण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में दिनों दिन विवाद बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला आज श्रीनगर गढ़वाल का है. यहां लंबे अरसे से जीएंटीआई ग्राउंड के नीचे से रेलवे विकास निगम की कार्यदायी कंपनी ऋत्विक कंपनी टनल की खुदाई का काम कर रही है. इस खुदाई के लिए कंपनी बड़ी मात्रा में बिस्फोटकों का इस्तेमाल कर रही है. जिससे श्रीनगर, श्रीकोट सहित अन्य इलाकों में रह रहे लोगो के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिससे नाराज लोग जीएंडटीआई की टनल में जबरन घुस गए. रेलवे प्रशासन सहित जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी करने लगे.
श्रीनगर गढ़वाल में जीएनटीआई ग्राउंड से नीचे स्वीत गांव तक ओर स्वीत से डूंगरी पंथ तक रेलवे 9 किलोमीटर लंबी टनल का काम किया जा रहा है. जिसके निर्माण में ब्लास्टिंग की जा रही है. इसी ब्लास्टिंग को लेकर लोगों में आक्रोश है और स्थानीय निवासी बंसती जोशी ने कहा स्थानीय लोग रोज-रोज प्रशासन से शिकायत कर थक चुके हैं. उन्होंने कहा यहां ब्लास्टिंग बंद की जाए. क्योंकि ब्लास्टिंग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा बीच में प्रशासन में जांच कमेटी का गठन किया था, लेकिन कमेटी ने लोगों की सुने बिना ही रिपोर्ट तैयार कर दी.
पढे़ं-Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान