उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की विजिटर नामित हुई प्रो. मंजुला राणा - Prof. Manjula Rana appointed President Nominee

प्रो. मंजुला राणा को ओडिशा केंद्रीय विवि. की विजिटर नामित किया गया है.

prof-manjula-rana-appointed-as-a-visitor-nominee-in-odisha-central-university
ओडिशा केंद्रीय विवि. की विजिटर नॉमिनी नियुक्त हुई प्रो. मंजुला राणा

By

Published : Sep 19, 2020, 6:46 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि. के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रो. मंजुला राणा को ओडिशा केंद्रीय विवि. कोरापुट की कार्य परिषद में विजिटर नामित किया गया है. राष्ट्रपति ने उन्हें अपना विजिटर नामित किया है.

ओडिशा केंद्रीय विवि. की विजिटर नॉमिनी नियुक्त हुई प्रो. मंजुला राणा

ओडिशा केंद्रीय विवि. कोरापुट में प्रो. मंजुला राणा का विजिटर नॉमिनी टर्म तीन साल का होगा. प्रो. राणा को विजिटर नॉमिनी नामित किए जाने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है.

पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

इस मौके पर प्रो. मंजुला राणा ने कहा कि वे अपने कार्यों का ईमानदारी से पालन करेंगी. उन्होंने कहा कि वे छात्रों के हितों ध्यान रखते हुए विजिटर के कार्यों का निर्वहन करेंगी. वहीं, प्रो. मंज़ुला राणा की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वाले अलग-अलग माध्यमों से बधाईयां दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details