उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः नजीबाबाद और देवी मंदिर चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल जल्द, मिलेगी जाम से मुक्ति

कोटद्वार नगर के मुख्य चौराहे नजीबाबाद चौराहा व देवी मंदिर चौराहा पर जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगने जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

kotdwar
चौराहों पर जल्द लगेगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट

By

Published : Feb 3, 2021, 10:37 AM IST

कोटद्वारःनगर के मुख्य चौराहे नजीबाबाद चौराहा व देवी मंदिर चौराहा पर जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगने जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक लाइट लगने से जहां लोगों को चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी, तो वहीं बिना हेलमेट और बिना कागजात वाले वाहन चालकों पर नकेल कसेगी.

दरअसल, नगर के मुख्य चौराहे नजीबाबाद चौराहा व देवी मंदिर चौराहा पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को जाम के झाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. अब पुलिस प्रशासन ने इन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना फाइनल कर दी है.

ये भी पढ़ें: महिला सर्राफा कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, परिवार समेत जान से मारने की धमकी

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि कोटद्वार नगर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति भी हो गई है. जल्द ही नगर के चौराहों पर दो ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. ट्रैफिक लाइट लगने से ट्रैफिक की समस्या व चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कोविड वैक्सिनेशन पर CS की समीक्षा, अगले हफ्ते से फिर लगेगा फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका

मनीषा जोशी ने कहा कि जल्द ही कोटद्वार शहर के मुख्य दो चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए लोगों को बताना पड़ेगा कि उन्हें स्वयं सेल्फ डिसिपेलेन (स्वयं व्यवस्था) बनाना है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग ट्रैफिक सिग्नल के बारे में जान सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details