पौड़ी: कोरोना महामारी के साथ-साथ अब प्रदेश में बरसात का मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. बारिश की वजह से पहाड़ों में रास्ते बाधित हो जाते हैं. इसकी वजह से राशन और गैस की आपूर्ति बाधित हो जाती है. ऐसे में पूर्ति विभाग ने बरसात से पहले ही जनपदों के दूरस्थ इलाकों में जुलाई से सितंबर महीने तक का राशन भिजवाने का काम शुरू कर दिया है.
अब बरसात के मौसम को देखते हुए जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक राशन और घरेलू गैस सप्लाई को लेकर पूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत न हो इसके लिए विभाग की ओर से राशन भिजवाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन के बाद विभिन्न प्रदेशों से गांव लौटे 60 हजार से अधिक प्रवासियों के लिए भी रसद आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
कोरोना को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों और फंसे श्रमिकों के लिए ब्लॉकों और तहसीलों के जरिए 14 हजार से अधिक किट पहुंचाई गई हैं. बरसात को देखते हुए रसद के साथ ही पेट्रोल-डीजल व लेकर घरेलू गैस सिलेंडरों को भी आरक्षित कर दिया गया है.