पौड़ी: जिले में होने वाले जी-20 कार्यक्रम और चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. इन दोंनों कार्यक्रमों में बड़ी चूक होने से बचने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा 58 किरायेदार, 125 मजदूर, 78 रेड़ी व ठेली वालों के सत्यापन किये गये. जबकि सत्यापन बिना किराएदार रखने वाले 17 भवन स्वामियों 1.70 लाख का जुर्माना भी लगाया.
पौड़ी जिले में 23 व 24 मई को आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस कप्तान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में कार्य करने वाले, रहने करने वाले छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों के साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों को चिन्हित कर वृहद रूप से सत्यापन करने में जुटी है.
पढ़ें-वाहनों में प्रेशर हॉर्न बजाने, बेचने और बनाने वालों की खैर नहीं, लगेगा एक लाख जुर्माना और 6 माह की सजा