उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर पुलिस भी सतर्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की - narendra nagar police

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को नरेंद्र नगर पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया. पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी.

corona lockdown meeting
पुलिस ने की सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील.

By

Published : Apr 6, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 12:35 PM IST

नरेंद्र नगर: क्षेत्र में कोरोना वायरस को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को नरेंद्र नगर पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया. सभी को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई. वहीं इस बैठक में आसपास के गांवों के प्रधान भी शामिल हुए. प्रधानों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए खाद्यान्न आपूर्ति पास जारी करने का निवेदन किया.

सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील.

पढ़ें:परमार्थ निकेतन ने मनाई 'दिवाली', वैदिक मंत्रों के जरिए जताया आभार

इस बैठक में सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को जनता के सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. उन्होंने लोगों को टीम बनाकर कार्य करने के लिए पुलिस का साथ देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही धार्मिक मतभेद फैलाने वालों के ऊपर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जनता का सहयोग और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Apr 6, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details