उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट - पौड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म

पौड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पैठाणी थाना और श्रीनगर कोतवाली पुलिस को फुलप्रूफ प्लान बनाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने श्रीनगर से आरोपी को गिरफ्तार किया

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 7:07 PM IST

पौड़ीःपैठाणी थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 19 साल के राहुल नेगी को श्रीनगर के अलकनंदा घाट से सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए फुलप्रूफ बनाया था.

पुलिस के मुताबिक, 18 जून को पैठाणी थाने में गांव की एक नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 साल के राहुल नेगी नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जांच पड़ताल की गई तो युवक अपने गांव में फरार हो चुका था. पुलिस ने आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तफ्तीश की लेकिन आरोपी युवक लगातार चकमा देकर फरार हो रहा था. इसके बाद पता चला कि युवक श्रीनगर में है और भागने की फिराक में है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर महिला संबंधी अपराध की गंभीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुए पैठाणी थाना और श्रीनगर कोतवाली को संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देश दिए. इसके बाद थाना और कोतवाली पुलिस ने मिलकर आरोपी को पकड़ने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया. 19 जून की दोपहर को संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल नेगी को सनी मंदिर अलकनंदा घाट नर्सरी रोड थाना श्रीनगर से गिरफ्तार किया. पुलिस अब आरोपी का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. मेडिकल के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःसोमेश्वर में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details