पौड़ी:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
कमरे में बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज
पौड़ी ने नेपाली मूल के व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पौड़ी कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है. नेपाली मूल के युवक रमेश ने पड़ोस में रहने वाली नागबिग के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. जिस पर नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया तब जाकर इसका पता चला.
पढ़ें-चंपावत में दो नाबालिग बच्ची लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
मामले में पुलिस ने आरोपी पर पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया कि आरोपी बीते 2 महीनों से यहां किराये पर रहता था.