कोटद्वार:राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर मैली सतपुली के समीप देर शाम एक पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक पिकअप खड़ी थी, इसी दौरान उल्टी दिशा में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे पिकअप खाई में जा गिरी. इस घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया.