उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, अफसरों के सामने जताया आक्रोश - Srinagar Electricity Department News

श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती लोगों के लिए सिर दर्द बन गयी है. बिजली की अघोषित कटौती से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है.

srinagar
श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान.

By

Published : Sep 7, 2021, 2:26 PM IST

श्रीनगर: बिजली की अघोषित कटौती से श्रीनगर में लोग परेशान हैं. बिजली की लुकाछिपी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रीनगर में बिजली न आने से लोगों के व्यवसाय व दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. गौर हो कि श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती पिछले कई दिनों से जारी है. श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ खासा रोष है. लोगों का कहना है कि जहां एक ओर विद्युत विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि विद्युत कटौती नहीं की जाएगी, दूसरी ओर विद्युत कटौती लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. विद्युत कटौती के कारण लोगों को दिन की अपेक्षा रात में ज्यादा परेशानी हो रही है.

श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान.

पढ़ें-श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान, अधिकारी ले रहे ये दलील

लोगों का कहना है कि पिछले दो माह से श्रीनगर में कभी भी बिजली चली जा रही है. जिसका कोई निश्चित समय नहीं है. अगर कहीं पेड़ गिर रहा है तो उसके कारण भी घंटों विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं. वहीं श्रीनगर विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन सचदेवा ने कहा कि विभाग जबरदस्ती लाइट नहीं काट रहा है. कहीं फॉल्ट आता है तभी विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. लोगों ने उनसे शिकायत की है इसका जल्द निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details