उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर में लगाई आग, धुएं से लोगों का जीना दुश्वार - People upset due to smoke in Srinagar

श्रीनगर में हाईवे के पास डाला जा रहा कूड़ा अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. कूड़े के ढेर में शरारती तत्वों ने आग दी है, जिससे उठने वाले धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण की मांग की है.

srinagar garbage news
srinagar garbage news

By

Published : Nov 8, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:23 PM IST

श्रीनगर:ट्रंचिंग ग्राउंड की जटिल प्रकिया के कारण नगर पालिका द्वारा पौड़ी-श्रीनगर हाईवे के पास कूड़े का ढेर अब बढ़ता जा रहा है. यहां एनजीटी के नियमों की धज्जियां तो उड़ ही रहीं हैं, साथ ही कूड़े को जलाए जाने से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों को भी ताक में रखा जा रहा है. जिससे शहर में कूड़े से निकलने वाली खरतनाक गैसों से बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.

कूड़े की समस्या से परेशान स्थानीय भामा देवी का कहना है कि इस साल तीसरी बार इस कूड़े में आग लगाई गई है, जिससे उनके परिवार वह आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार वह नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाया है. हाईवे से गुजरने वाले लोग भी कूड़े की दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं.

शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर में लगाई आग.

पढ़ें- शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार

नगर पालिका की माने तो कुछ शरारती तत्वों द्वारा जबरन कूड़े में आग लगाई जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं. अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि अज्ञात शरारती लोगों के खिलाफ उन्होंने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिससे शरारती लोगों को सबक मिले और कोई ऐसी हरकत दोबारा न करे.

Last Updated : Nov 8, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details